Add To collaction

फूल क्या सिखाते है हमें,सोचा है कभी

फूल क्या सिखाते है हमें,सोचा है कभी

भले ही छोटी सी जिंदगी है
जो पल है उसमें मुस्कुरातें रहें
अगर आज वक्त खराब है
तो कल वो होगा सही
फूल क्या सिखाते है हमें, सोचा है कभी।
बचपन में कहानियों में पढ़ा था
सबसे तेज चलता है मन
समान स्थिति कभी नही रहती है
जिंदगी में कभी हार है तो कभी जीत
यदि खुशियां कभी रूठ जाएं तो भी
हर पल मुस्कुरातें रहें
फूल क्या सिखाते है हमें, सोचा है कभी।
कल का कुछ पता नही है
आज को तो जी भरकर जी लें
क्या करूं और क्या न करू के चक्कर में
रात की धुंध में सुबह का उजाला खो न जाएं
आओ हर पल को खुशनुबा बना लें
फूल क्या सिखाते हैं हमें, सोचा है कभी।
जिंदगी के मायने अब बदल गए है
श्री कृष्ण सुदामा जैसा अब मित्र कहां है
तोड़ दो मनहुसियत
और हर पल मुस्कुरातें रहें
हौसला हमेशा बनाएं रखना हे अपने जिंदगी में
फूल क्या सिखाते है हमें, सोचा है कही।

नूतन लाल साहू छत्तीसगढ़

   5
2 Comments

Gunjan Kamal

10-Nov-2023 05:37 AM

👏👌

Reply

Varsha_Upadhyay

05-Nov-2023 10:07 PM

Nice 👍🏼

Reply